Posts

Showing posts from May, 2022

Where is the original shop of Panchhi Petha located in Agra? | पंछी पेठा की असली दुकान कहा पर है आगरा में | How many shops does Panchhi Petha have?पंछी पेठा की कितनी दुकानें हैं

Image
हेलो दोस्तों | अक्सर ऐसा होता है के जब भी आप आगरा आते है तो आपको २ चीज़े हमेशा आकर्षित करती है एक तो आगरा में ताजमहल और एक आगरा का मशहूर पंछी का पेठा | आपके दिमाग में हमेशा आता होगा के यार कितनी दूकान है पंछी पेठा वालो की आगरा में,  कि  पूरा आगरा पंछी पेठा से ही भरा हुआ है |   लेकिन बहुत बार ऐसा होता होगा की जब भी आप पेठा लेने जाते होंगे तो सोचते होंगे की ये इनकी असली दुकान है या नकली दुकान है, और आपको पेठे की quality  में  भी फर्क नज़र आता होगा के यार कितना बेकार पेठा है इनका और आपके इन्ही सभी सवालो का जवाब हमने अपने इस ब्लॉग में दिया है  आप इसको पूरा धयान से पढियेगा जिससे आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी || कैसे पहचाने की असली दुकान कोन-सी है ? इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है आपको शॉप पर जाना है और सबसे पहले ये देखना है के उस दुकान पर स्व:श्री पंचम लाल ( पंछी लाल ) की फोटो लगी हुई है या नहीं क्युकी पंछी पेठा की सभी असली दुकान पर स्व:श्री पंचम लाल जी की फोटो जरूर लगी होगी अगर फोटो नहीं है तो आप समझ लीजिये की वो दुकान असली नहीं है , और अगर क...